खदान में समा गई 7 जिंदगियां, रेस्क्यू जारी
By : hashtagu, Last Updated : December 2, 2022 | 4:12 pm
सूचना के मुताबिक घटना स्थल पर अभी भी कई और लोग फंसे हुए हैं. पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 और लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका. अनुमान है कि 30 से 45 मिनट में बाकी फंसे लोगों को भी निकाल लिया जाएगा.
मालेगांव में एक छुई खदान में लोग कई फीट नीचे उतरकर मिट्टी निकलने के लिए गए थे। तभी खदान धंसने की तेज़ आवाज से वह अफरा तफरी मच गई । पूरे गांव में हाहाकार मच गया क्योंकि काफी संख्या में लोग खदान में काम कर रहे थे । इसकी सूचना तत्काल लोगों को दी गई। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें 7 लोगों के मौत होने की खबर है। जिसमें 6 महिलाएं एक पुरुष शामिल। इसके अलावा कुछ बच्चे भी जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा ये लोग मिट्टी निकलने की मजदूरी कर रहे थे।
घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दे दिए. उन्होंने मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी कि है।
मृतकों की सूचि
अभी तक प्रशासन ने इनके नाम मृतकों में जारी किए है।
कमली,समली,रामेश्वर, शांति कुमारी, शैतो है। इसके अलावा घायलों में मनमती,पूर्णिमा हैं।
मैं मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए गये हैं। https://t.co/0dgCLhOzco
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022