सीएम भूपेश की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें, कितने दिन की मिली रिमांड

By : madhukar dubey, Last Updated : December 2, 2022 | 4:52 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की डिप्टी सेक्रेटरी को कई दिनों की बार बार पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी ने उन्हें आज दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिल रही है ईडी (Enforcement Directorate) ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग की अवैध वसूली सहित मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों इनके घर छापा भी मारा था। जहां उनके घर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। इनके तार जेल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के अवैध वसूली के मामले जेल में निरुद्ध आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और इनके भाई लक्ष्मीकांत तिवारी सहित एक अन्य कारोबारी से तार जुड़े होने की बात हो रही है।
बहरहाल, अभी सूचना मिल रही है की ईडी ने सौम्या चौरसिया(Soumya Chaurasia)  को गिरफ्तार कर लिया है।
आज देर शाम ईडी ने कोर्ट में इनको पेश किया, जहां 4 दिन की न्यायिक रिमांड पर ईडी को सौंप दिया। लिहाजा, ईडी अब इस मामले में पूछताछ करेगी। सौम्या चौरसिया को अब 6 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ईडी की कार्रवाई में ये 5वीं गिरफ्तारी है।
अभी तक ईडी ने प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है उन्हें मनी लांड्रिंग के अलावा और मामले का आधार बनाया। वैसे इस गिरफ्तारी से अब सियासत का माहौल और गर्म होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में आरोप लगाया था की राजनीतिक साजिशों को अंजाम देने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा। वैसे वैसे ईडी यहां डराने के लिए आती रहेगी। अभी हाल ही में सीएम भूपेश ने ईडी के पूछताछ के तरीके पर आरोप लगाया था। इनके द्वारा किए जा रहे अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। जरूरत पड़ी तो ईडी पर वैधानिक पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।