65 आईपीएस हुए आईजी के रूप में एम्पैनल, छत्तीसगढ़ के चार अफसर भी शामिल

By : hashtagu, Last Updated : May 11, 2025 | 8:09 pm

रायपुर। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 65 अफसरों(65 officers of the Indian Police Service) को इंस्पेक्टर जनरल आईजी समकक्ष पदों(Inspector General IG equivalent posts) पर नियुक्ति के लिए एम्पैनल किया गया है। इस सूची में 2003 से लेकर 2007 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें से 8 अधिकारी पूर्व में छूट गए बैचों से हैं, जबकि बाकी 57 अधिकारी 2007 बैच से संबंधित हैं।

2007 बैच के अधिकारी जिनकी नियुक्ति हुई:

इस बैच के अधिकांश अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें प्रमुख रूप से एजीएमयूटी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के चार अफसरों को ढ्ढत्र एम्पैनल किया गया है। उन अफसरों में राम गोपाल, जितेंद्र सिंह मीणा, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य को आईजी एम्पैनल किया गया है।

पूर्व बैच से एम्पैनल अधिकारी

इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों के अधिकारी शामिल हैं।

अजय कुमार मिश्रा (2003, यूपी)
विनय कुमार (2004, बिहार)
होमकर अमोल विनुकांत (2004, झारखंड)
प्रभात कुमार (2004, झारखंड)
कुलदीप द्विवेदी (2005, झारखंड)
सिद्धार्थ मोहन जैन (2006, बिहार)
अनुप कुमार साहू (2006, ओडिशा)
शलभ माथुर (2006, यूपी)

यह भी पढ़ें :  IPL 2025: आरसीबी को बड़ा झटका! जोश हेजलवुड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस