IPL 2025: आरसीबी को बड़ा झटका! जोश हेजलवुड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस
By : hashtagu, Last Updated : May 11, 2025 | 7:24 pm

नई दिल्ली — भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद एक बार फिर आईपीएल 2025 की हलचल तेज हो गई है। खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में लौटने के निर्देश दे दिए गए हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए हालात कुछ जटिल हो सकते हैं। टीम को अपने स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना आगे के मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं।
चोट के बाद वापसी की उम्मीदों पर पानी फिरा
हेजलवुड पहले से कंधे की चोट से जूझ रहे थे और 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर थे। उनकी वापसी की उम्मीद 9 मई के मैच में थी, लेकिन तब तक टूर्नामेंट रोक दिया गया। अब जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जून की शुरुआत में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है, हेजलवुड की भारत वापसी की संभावना लगभग खत्म मानी जा रही है।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में कई गंभीर चोटों — साइड स्ट्रेन और पैर की समस्या — से उबरने के लिए लंबा रिहैब किया था और आईपीएल को अपनी लय में लौटने का जरिया बनाया था। लेकिन CA का सतर्क रुख, खासकर टेस्ट सीरीज़ से पहले, उन्हें वापस बुलाने की दिशा में संकेत दे रहा है।
कमिंस-हेड भी करेंगे ब्रेक? SRH के बाहर होने से स्थिति स्पष्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में कप्तान पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड के लिए भी यह एक स्वाभाविक विकल्प है कि वे IPL को छोड़कर WTC फाइनल की तैयारी ऑस्ट्रेलिया में ही करें। लॉर्ड्स में 11 जून से शुरू हो रहे फाइनल के लिए मानसिक और शारीरिक तैयारी का यह फेज़ बेहद अहम माना जा रहा है।
मिशेल स्टार्क और दिल्ली कैपिटल्स की उलझन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मिशेल स्टार्क एक दुविधा में फंसे हुए हैं। उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन नेशनल ड्यूटी की प्राथमिकता उन्हें जल्दबाजी में फैसला लेने को मजबूर कर सकती है। टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच इस पर बातचीत चल रही है कि संतुलन कैसे बैठाया जाए।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी बन रही चुनौती
आईपीएल के अचानक स्थगन के 24 घंटों के भीतर कई विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भारत छोड़ चुके थे। न्यूजीलैंड के अधिकांश खिलाड़ी पहले ही अपने देश लौट चुके हैं, जबकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) अब तय करेगा कि क्या उनके खिलाड़ी 25 मई की NOC सीमा से आगे भारत में रुक सकते हैं। CSA का रविवार को इस मुद्दे पर बैठक करने का कार्यक्रम है।
आरसीबी की उम्मीदें अब रजत पाटीदार पर
RCB के कप्तान रजत पाटीदार, जो CSK के खिलाफ फील्डिंग के दौरान उंगली की चोट के चलते दो मुकाबलों से बाहर थे, अब इस अनचाहे ब्रेक के चलते अपनी रिकवरी पूरी कर सकते हैं। टीम उनके रिहैब पर बारीकी से नजर रख रही है, ताकि वह न केवल प्लेऑफ में बल्कि संभावित इंडिया ए इंग्लैंड दौरे के लिए भी फिट रहें।