रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) के दूसरे चरण में 5 बजे तक एक अनुमान के मुताबिक 68.15% मतदान (67.34% voting) हुआ है। इसमें रायपुर में 58.83% प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा कोरबा में 71.62, कोरिया 73.56, गरियाबंद 71.13, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही 71.20, जशपुर में 71.41, जांजगीर चांपा 65.57, दुर्ग 65.07, धमतरी 79.89, बलरामपुर 65.95, बलौदाबाजार-भाटापारा 70.70, बालोद 77.67, बिलासपुर 61.43, बेमेतरा 72.92, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 68.79, महासमुंद 70.07, मुंगली 57.78, रायगढ़ 71.84, सक्ती 63.82, सरगुजा 67.71, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 65.66, सूरजपुर 66.39 प्रतिशत वोट पड़े। इधर, अभनपुर 60.13, आरंग 68.60, धरसींवा 71.86, रायपुर नगर उत्तर 54.40, रायपुर नगर दक्षिण 52.11, रायपुर नगर पश्चिम 54.68, रायपुर शहर ग्रामीण 53.80 प्रतिशत वोट पड़े।
एक स्थान पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ। राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी