एक ऐसा ‘प्रत्याशी’ जिसे खुद का ‘वोट’ नहीं मिला

By : hashtagu, Last Updated : December 4, 2023 | 10:19 pm

धमतरी। बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल (BSP candidate Lalchand Patel) का आरोप है कि उसे खुद का वोट नहीं मिला है। ईवीएम में सेटिंग की गई है। जिले की कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र (Dhamtari assembly constituency) के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने ईवीएम में सेटिंग का आरोप लगाया है और फिर से चुनाव करवाने के लिए आवाज उठाई।

कुरूद के बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल ने बताया कि जिस पोलिंग बूथ में वे वोटर हैं, जिस राउंड में उस पोलिंग बूथ के मतों की गणना हुई। उस बूथ में उसे शून्य वोट मिला। लालचंद ने बताया कि उसके घर में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने उनके पक्ष में वोट किया था. वह वोट उसे नहीं मिला. ईवीएम में सेटिंग के चलते खुद का वोट भी उन्हें नहीं मिला।

Bbsp1

Bbsp1

वहीं धमतरी के बसपा प्रत्याशी घनाराम साहू ने कहा कि मैं मतगणना से संतुष्ट नहीं हूं. कुरुद में बसपा प्रत्याशी को खुद का वोट नहीं मिला है। इससे आशंका है कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग की गई है कि अन्य पार्टियों के वोट भाजपा में बंट गए। इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे. शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले की जांच की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें : कड़वी ‘सियासी’ घूंट : जनता की ‘नब्ज’ नहीं पकड़ ‘सकी’ कांग्रेस! हार के ज्वलंत कारण