छत्तीसगढ़। आज विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर (MLA Ajay Chandrakar) ने शिक्षा विभाग में कोविड काल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति पर सरकार को घेरा। उन्होंने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh Tekam) पर सवालों की बौछार कर दी। इस दौरान अजय चंद्रकार के तेवर तीखे रहे। अजय चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर आपत्ति जताई। आइए इसकी कुछ बानगी दिखाने की कोशिश करते हैं। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश में कोविड काल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया।
जवाब—शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम
यह सही है, कुछ परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर आंदोलनरत है, पर यह सही नहीं की अधिकारी कर्मचारी अपने रिश्तेदारों को अनुकंपा नियुक्ति दे रहे। सरकार के समक्ष जो भी शिकायत आई है उनका समाधान किया गया है।
सवाल–विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, जशपुर के प्रेम कुमार राम के मामले में डीईओ द्वारा दी गई नियुक्ति नियम के विपरीत थी या सही थी।
जवाब—मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, जशपुर जिले के प्रेम कुमार राम का आवेदन आया था, जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के साथ उसकी नियुक्ति 4/2/2022 को हुई थी, कोविड में दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित के लिए अनुकंपा नियुक्ति की प्रावधान है, जशपुर मामले में शपथ पत्र की जांच हुई जो सही था।
सवाल–विधायक अजय चंद्राकर, इस नियुक्ति की शिकायत कब हुई, जांच कब हुई, कब नियुक्ति निरस्त हुई।
जवाब—मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा, विभाग ने मामले में आई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच की, और इस आदेश को 16/2/2023 को नियुक्ति निरस्त किया गया।
सवाल–विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, जांच कमेटी बनाई गई थी क्या, किसने नियुक्ति निरस्त की।
जवाब–मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने बताया, नियुक्ति डीईओ ने किया, जब जांच हुई तक डीईओ ने ही नियुक्ति निरस्त की।
असंतुष्ट हुए विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई। आसंदी ने मंत्री से पूछा, लिखित में शिकायत मिली या पेपर कटिंग के आधार पर कार्रवाई हुई।
जवाब–मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का जवाब, पेपर के आधार पर कार्रवाई हुई।
सवाल–अजय चंद्राकर ने कहा, मेरे पर कई पेपर कटिंग है, इस आधार पर अगर कार्रवाई हुई है तो सभी पर कार्रवाई हो, डीईओ ने जशपुर मामले समिति बनाई थी, मंत्री उसे छिपा रहे, उत्तर में आ गया।
जवाब–मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, इस मामले की जांच कराई जाएगी, और कार्रवाई की जाएगी।
सवाल–विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, जिसने नियुक्ति की उसी अधिकारी ने नियुक्ति निरस्त किया, डीईओ को निलंबित किया जाए।
जवाब—मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम बताया, एक माह के भीतर जांच की जायेगी, और कार्रवाई होगी।