‘राहुल’ की एक ‘छोटी’ सी रेल यात्रा! भूपेश ने ‘POST’ की… VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : October 3, 2023 | 3:52 pm
रायपुर। देश से नफरत मिटाने और मुहब्बत के पैगाम के साथ भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीते छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। उस दौरान वे बिलासपुर से रायपुर की यात्रा ट्रेन से की थी। वैसे वे अकेले नहीं थे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी थे। ट्रेन में राहुल गांधी की सादगी और उनके शालीन मिलनसार स्वभाव के सभी मुरीद हो गए थे। राहुल ने महिलाओं और पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत की। जहां उनकी कुछ मांगें थीं तो राहुल ने कहा, मांगो- कका खड़े हैं तो सभी लोग हंस पड़े।
एक बार फिर उन पलों की याद ताजा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर उन पलों का एक विडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा, मेरे दिल के बहुत करीब है ये बिलासपुर से रायपुर तक की छोटी सी रेल यात्रा @RahulGandhiजी के साथ। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के मोहब्बत♥️ के संदेश से परिपूर्ण “भारत जोड़ो यात्रा”🇮🇳 जब भारतीय रेल के अंदर पहुँची..।
मेरे दिल के बहुत करीब है ये बिलासपुर से रायपुर तक की छोटी सी रेल यात्रा @RahulGandhi जी के साथ।
हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के मोहब्बत♥️ के संदेश से परिपूर्ण “भारत जोड़ो यात्रा”🇮🇳 जब भारतीय रेल के अंदर पहुँची..
पूरा वीडियो- https://t.co/ev2htzArEX pic.twitter.com/cCmS17h6EN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2023
यह भी पढ़े : CG-PSC गड़बड़ी पर ‘TS बाबा’ की दलील पर BJP का ‘सियासी’ खेला!…VIDEO





