पाठय पुस्तक निगम के पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी और उनके दमाद के घर ACB का छापा

एसीबी की टीम (ACB Team) ने पाठय पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी (Former GM Ashok Chaturvedi) और उनके दमाम के घर छापा मारा है।........

  • Written By:
  • Publish Date - July 6, 2023 / 01:33 PM IST

छत्तीसगढ़। एसीबी की टीम (ACB Team) ने पाठय पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी (Former GM Ashok Chaturvedi) और उनके दमाम के घर छापा मारा है। एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को अलसुबह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के निवास पर छापा मारा है। इसके अलावा दरभा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के निवास पर भी कार्रवाई की है। बता दें कि राजेश उपाध्याय आय से अधिक मामले में गिरफ्तार किए गए अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं।

आज सुबह से ही एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम अशोक चतुर्वेदी और राजेश उपाध्याय के निवास में छापा मारकर दस्तावेजों की तलाश कर रही है। परिवार के अलावा किसी अन्य को को आने-जाने की मनाही है। राजेश उपाध्याय मूलत: पंडरीपानी स्कूल में व्याख्याता हैं, जिन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है। पंचायत विभाग में पदस्थ अशोक चतुर्वेदी पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

बता दें कि उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं, इनमें पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का मामला शामिल है। इसके अलावा उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। एसीबी की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को बीते दिनों आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : PM  माेदी के जनसभा की तैयारी पूरी, अब रिहर्सल! ट्रैफिक रूट प्लान जारी