आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं! ED के बहाने कसे तंज

रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod...

  • Written By:
  • Updated On - June 25, 2023 / 07:22 PM IST

छत्तीसगढ़। रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, हिन्दुत्व भाजपा (Hindutva BJP) की बपौती नहीं है। हिन्दुत्व की जो परिभाषा बीजेपी देना चाहती है,असल में वो हिन्दुत्व है ही नहीं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, कांग्रेस हमेशा से हिन्दुत्व के रास्ते पर थी। कांग्रेस महात्मा गांधी की अनुयायी है और उनकी हर सभा की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से होती थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं है।

विवेक तन्खा ने कहा- बघेल सरकार वापस आएगी

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, मुझे खुशी है प्रदेश में प्रगति हो रही है। हर वेव में छत्तीसगढ़ आगे है। भूपेश बघेल की टीम प्रदेश को बढ़ा रही है। हर तरफ लोग खुश हैं। उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं कि भूपेश सरकार वापस आएगी। यहां एंटी इनकम्बेंसी नहीं है। कुछ महीने बाद बड़ा बदलाव आएगा। कांग्रेस शक्तिशाली बनेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पॉलिसी अच्छी है।

एमपी में चेहरा बदलने से बच जाती सरकार

विवेक तन्खा ने कहा, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ माहौल है। वहां सत्ता विरोधी लहर चल रही है। यह बात वहां की जनता कह रही है। भाजपा नेताओं के चेहरे देखकर भी साफ लग रहा है कि वहां भाजपा की स्थिति खराब है। तन्खा ने कहा, वहां की जनता कह रही है कि मध्य प्रदेश में यदि भाजपा अपना लीडरशीप बदल देती तो वहां सरकार बच सकती थी, लेकिन अब उसका समय नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें : प्रभास-दीपिका पादुकोण के ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल हुए कमल हासन