छत्तीसगढ़। हल्की हवा के झोंके और सर्दभरी शाम। कुछ ऐसा ही फिजा नवा रायपुर (Raipur) की थी। उसी समय एक ऐसा चेहरा दिखा, जिसे सिर्फ फिल्मों में देखा था। एकबारगी तो लोग ठिठक पड़े, कुछ ने तो फुसफुसाया भी। जैसे लगा रहा है की, ये एक्टर (ashish vidharthi ) आशीष विद्यार्थी तो नहीं। तभी किसी ने कहा, हां भाई-भाई हां, ये वहीं हैं। वाकाई, जैसे कुछ लोगाें को पता चला तो वे मिलने के लिए बेताब हो गए। कुछ लोगों ने उनसे बात की तो कई लोगों ने आटोग्राफ और सेल्फी भी ले डाली।
बरहाल, वे सेंध लेकर के किनारे आमलेट खाया। उन्हें इतना पसंद आया, कि उन्होंने फूड ब्लॉग का विडियो बना डाला। अपने फैंस के साथ उन्होंने हंसी-मजाक भी किए। उनके इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए, क्योंकि वे बड़ी सादगी भरे अंदाज में दिखे। रात एक निजी होटल में रूके, तब तक लोगों को कुछ मालूम नहीं था। लेकिन रविवार की सुबह तक कुछ लोगों को पता चला, वे इस समय रायपुर में हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्याथी रायपुर शहर के मशहूर रेस्टूरेंट में दिखे, जहां उन्होंने वहां, लजीज व्यंजनों को चखा। इसके बाद कुछ व्यंजनों की रेसपी को बनाने के तरीकों के बारे में रोचक अंदाज में जानकारी लेते हुए विडियो बनाए। इधर, कुछ फैंस जिन्हें मालूम था कि आशीष अपनी टीम के साथ शूटिंग कर रहे है। ऐसे में लोग उनके बाहर निकलने का वेट कर रहे थे। जैसे ही वे आये तो वहां मौजूद लोग सेल्फी और अपने-अपने मोबाइल से उनके फोटो खींचने लगे। बाॅलीवुड एक्टर आशीष ने रायपुर के एमजी रोड पर लगने वाले चौपाटी के बारे में सुना था। लिहाजा, वे सुबह वहां पहुंचकर मिलने वाले व्यंजनों को लुफ्त उठाने लगे। इसके साथ ही वे व्यंजनों की विडियो भी बनाई।
उनका छत्तीसगढ़ से बड़ा ही गहरा नाता है। वे बताते हैं कि जब वे 2014 में दुर्ग जिले में मौजूद महमरा एनीकट पर शूटिंग करने पहुंचे थे। जहां बॉलीवुड डायरी की शूटिंग के दौरान उन्हें रोल प्ले करना था। जब वे एनीकट के पानी में उतरे तो डूबने लगे थे। लेकिन लोगों ने समझा, वे अपन रोल प्ले कर रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिस जवान विकास सिंह ने एनीकट में कूदकर उनकी जान बचाई थी। तब उन्हें छत्तीसगढ़ और यहां के लोगों से प्यार हो गया है। वे कहते हैं, छत्तीसगढि़या सबले बढि़या।