छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी सत्र 18 नवंबर को पुराने भवन में, 25 साल की संसदीय यात्रा को याद किया जाएगा

यह विशेष सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की संसदीय यात्रा को समर्पित रहेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 12, 2025 / 11:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh vidhasabha) का विशेष सत्र 18 नवंबर को रायपुर के पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह सत्र इसलिए खास है क्योंकि यह पुराने विधानसभा भवन में आयोजित होने वाला आखिरी सत्र होगा। इसके बाद अगला यानी शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा।

यह विशेष सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की संसदीय यात्रा को समर्पित रहेगा। सत्र में राज्य की अब तक की राजनीतिक, सामाजिक और विकास यात्रा पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, उन महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को याद किया जाएगा जिन्होंने राज्य के गठन से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाया है।

साल 2000 में राज्य गठन के बाद से रायपुर स्थित यह पुराना विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक व्यवस्था का केंद्र रहा है। इसी भवन में राज्य का पहला बजट पेश हुआ था और यहीं से कई अहम नीतियां बनीं। बीते 25 वर्षों में इस भवन ने कई मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्षों, विपक्ष के नेताओं और सैकड़ों विधायकों को आते-जाते देखा है। यहां हुई बहसें और फैसले अब राज्य के इतिहास का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

अब यह ऐतिहासिक भवन अपनी भूमिका पूरी करने जा रहा है। नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां डिजिटल कार्यप्रणाली, पेपरलेस सत्र और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

18 नवंबर का यह विशेष सत्र पुराने भवन को विदाई देने और राज्य की 25 साल की लोकतांत्रिक यात्रा को याद करने का अवसर बनेगा।