‘शराबबंदी’ पर  BJP’ की सत्यनारायण शर्मा को नसीहत!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 2:13 pm

छत्तीसगढ़। चुनावी माहौल में अब सियासत इंट्री कर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी। उसमें एक सबसे प्रमुख मुद्दा था, शराबबंदी। बहरहाल, प्रदेश सरकार के कार्यकाल के कुछ महीने ही बचे हैं। जिस पर अमल में लाने के लिए कांग्रेस ने प्रयास कर दिए हैं। वैसे शराबबंदी (prohibition) लाने के लिए बनी अध्ययन कमेटी बनी है। जो कई प्रदेश के दौरे भी कर चुकी है। लेकिन अभी फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंपी नहीं जा सकी है। आखिर क्यों, इन सवालों को खोजते-खोजते मीडिया को इसका जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) से मिला, जो इस समय समिति के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने कहा, हम अध्ययन कर रहे हैं। उसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। उसके बाद सरकार को ही शराबबंदी का निर्णय करना है। इन्हीं बातों के बीच में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय भी रखी। कहा, अगर शराबबंदी होती है तो फिर ब्लैक में मिलने लगेगी। उनके कहने मतलब था, जिन राज्यों में शराबबंदी है, वहां ब्लैक में शराब बेची जा रही है। इसलिए मेरा मानना है कि पूरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए।

अब इनके इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने ट्विटर पर नसीहत दे डाली। लिखा, शराबबंदी के लिए बनी राजनीतिक कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने अपना निर्णय सुना दिया है। “लोग स्वेच्छा से छोड़े, तब शराबबंदी होगी। अरे भाई शराब बेचना छोड़ोगे, तभी तो लोग छोड़ेंगे। जिसे बीजेपी जमकर वायरल कर कांग्रेस को शराबबंदी के मुद्दे पर घेरने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: सत्यनारायण शर्मा बोले, ‘शराबंदी’ हुई तो ब्लैक में ‘बिकने लगेगी’!