‘शराबबंदी’ पर BJP’ की सत्यनारायण शर्मा को नसीहत!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 2:13 pm
उन्होंने कहा, हम अध्ययन कर रहे हैं। उसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। उसके बाद सरकार को ही शराबबंदी का निर्णय करना है। इन्हीं बातों के बीच में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय भी रखी। कहा, अगर शराबबंदी होती है तो फिर ब्लैक में मिलने लगेगी। उनके कहने मतलब था, जिन राज्यों में शराबबंदी है, वहां ब्लैक में शराब बेची जा रही है। इसलिए मेरा मानना है कि पूरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए।
अब इनके इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने ट्विटर पर नसीहत दे डाली। लिखा, शराबबंदी के लिए बनी राजनीतिक कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने अपना निर्णय सुना दिया है। “लोग स्वेच्छा से छोड़े, तब शराबबंदी होगी। अरे भाई शराब बेचना छोड़ोगे, तभी तो लोग छोड़ेंगे। जिसे बीजेपी जमकर वायरल कर कांग्रेस को शराबबंदी के मुद्दे पर घेरने में जुटी है।
शराबबंदी के लिए बनी राजनीतिक कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने अपना निर्णय सुना दिया है
"लोग स्वेच्छा से छोड़े, तब शराबबंदी होगी।"
अरे भाई शराब बेचना छोड़ोगे, तभी तो लोग छोड़ेंगे… pic.twitter.com/ZZsYvJRqGP
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 18, 2023
यह भी पढ़ें: सत्यनारायण शर्मा बोले, ‘शराबंदी’ हुई तो ब्लैक में ‘बिकने लगेगी’!