आखिर क्यों ‘BJP’ ने कहा, ‘घोषणा वीर भूपेश’

By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2023 | 9:22 pm

छत्तीसगढ़। चुनावी मोड में अब (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ की सियासत आ गई है। BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मुखर हो गई हैं। जहां पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के कामकाज को लेकर आक्रमक है तो वहीं बीजेपी भी भूपेश सरकार को घेरने की हर कोशिश में जुटी है।

चाहे वह मंच हो या ट्विटर एकाउंट बीजेपी नेता भूपेश सरकार को घेरने से नहीं चूकते हैं। आज बीजेपी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा कि घोषणावीर भूपेश, “घोषणा करो और भूल जाओ” की नीति पे चल रहे है। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी तो इस सरकार ने लेली पर उसे निभाने में नाकाम रही है। बच्चों की सुध कब लोगे भूपेश?।

भूपेश पर क्यों हमलवार हुई BJP, ये भी वजह

भूपेश बघेल ने इधर बीच बीजेपी पर पूरे तेवर के साथ हमला बोल रहे हैं। कल उन्हाेंने बीजेपी को रामचरित मानस पर खरीखोटी सुनाई। इतना ही वे यूपीए सरकार और मोदी सरकार के जीडीपी की तुलनात्मक आलोचना की थी। इसके प्रमाण के तौर पर भूपेश बघेल ने एक चार्ट भी जारी किया था। फिर केंद्र सरकार के बजट के अमृतकाल पर भी वार किया था। देखा जाए तो भूपेश के वार से तिलमिलाई बीजेपी ने अब अपने ट्विटर पर वार छेड़ दिया।