आखिर क्यों ‘कांग्रेस’ ने अजय चंद्राकर को कहा ‘अरे ओ डाला’, देखें VIDEO

चुनावी मोड में अब छत्तीसगढ़ की सियासत पहुंच गई है। चाहे कोई भी मुद्द हो, उसे सियासी रंग देने में कांग्रेस और BJP अब पीछे नहीं है।

  • Written By:
  • Updated On - January 27, 2023 / 10:03 PM IST

छत्तीसगढ़। चुनावी मोड में अब छत्तीसगढ़ की सियासत पहुंच गई है। चाहे कोई भी मुद्द हो, उसे सियासी रंग देने में कांग्रेस और BJP अब पीछे नहीं है। क्योंकि इसी साल इन पार्टियों को जनता की चौखट पर मत्था टेकना ही होगा। ऐसे में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगना लाजमी है। कल जैसे ही जगदलपुर में प्रदेश के मुखिया (Bhupesh Baghel) भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषण की तो बीजेपी के नेता पूरे फुलफार्म में आ गए। बहरहाल, ये लड़ाई अभी ट्विटर और जुबानी बयानबाजी तक ही सीमित है। लेकिन इतना तय है इसको लेकर जुबानी जंग और तेज हो जाएगी। क्योंकि इस मुद्दे को किसी भी हालत में बीजेपी नहीं छोड़ने वाली है।

ऐसे में कांग्रेस को बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी घेरने में जुटी है। कल ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर सवाल पूछा कि जब चार साल सत्ता के बीत गए तो अब चुनावी साल में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने भूपेश से पूछा कि ये क्यों नहीं बता रहे हैं कि क्या चार साल के बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके बाद कांग्रेस ने भी इनके इस बयान पर पलटवार किया।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान से कांग्रेस हुई एक्टिव

इन बयानबाजी के बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी कांग्रेस पर बेरोजगारी भत्ते को लेकर हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भूपेश बघेल जी में थोड़ी सी विश्वसनीयता है, तो दिसंबर 2018 से बेरोजगारी भत्ता दे ,जब बजट आएगा और विभागों तक पहुंचेगा तब तक आचार संहिता लग जायेगी। लिखा कि कांग्रेस दीमक की तरह #छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में आमादा है। छत्तीसगढ़ (दारू गढ़) के मान. मुख्यमंत्री कांग्रेसी को छत्तीसगढ़ में दारु के प्रभाव पर चर्चा” की जानी चाहिए। गुरु जी दारु पी कर मस्ती कर रहे हैं… छत्तीसगढ़ में मिजोरम से “दारू टूरिज्म पर लोग आ रहे हैं। हत्या बलात्कार तो आम बात है।

इधर, कांग्रेस ने भी अजय चंद्राकर को लिखा, अरे ओ डाला!

अरे ओ डाला! सुबह से ही ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ में लग गए क्या?। आंखें पूरी खुलें तो देखकर बताना किस पार्टी के घोषणा पत्र में #बेरोजगारी_भत्ता देना लिखा है?। चुनौती है! स्वीकार कर लेना, अभी जवाब न हो तो 8:00PM के बाद दे देना। यानी कांग्रेस ने उनको टाइम लाइन भी दे दिया। बता दें, कल से आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस पर हमलावार बने हुए हैं। ऐसे में जाहिर है कि चुनावी खुमारी अब छत्तीसगढ़ की सियासत में छाने लगी है।