छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने घेरा था। भूपेश सरकार के खिलाफ उन्होंने छत्तीसगढ़ के जन-जन तक बात पहुंचाई और नतीजा आज बीजेपी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला।
आज उन्होंने एक बार फिर एक्स पर लिखा, भ्रष्टाचार किसी भी प्रदेश अथवा देश के विकास में प्रमुख बाधा होती है, मेरा आप सभी से आग्रह है कि इस अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International anti corruption day) पर भ्रष्टाचार के विरोध का संकल्प लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जुड़ें और जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें।
भ्रष्टाचार किसी भी प्रदेश अथवा देश के विकास में प्रमुख बाधा होती है, मेरा आप सभी से आग्रह है कि इस अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर भ्रष्टाचार के विरोध का संकल्प लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जुड़ें और… pic.twitter.com/9kUidNYh3b
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 9, 2023
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘बृजमोहन’ ने ‘महंत रामसुंदर दास’ के छूए चरण! चुनावी प्रतिद्वंदी रहे