आखिर क्यों ‘बदहाल’ शिक्षा व्यवस्था, BJP का poster वार

प्रदेश में शिक्षण (teaching) की व्यवस्था बदहाल हो गई है। अधिकांश स्थानों पर शिक्षण के लिए सिर्फ इमारतें खड़ी कर दी गईं हैं।

रायपुर। प्रदेश में शिक्षण (teaching) की व्यवस्था बदहाल हो गई है। अधिकांश स्थानों पर शिक्षण के लिए सिर्फ इमारतें खड़ी कर दी गईं हैं। लेकिन वहां शिक्षा का स्तर बद से बदतर हो गया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है। शिक्षकों की कमी और शिक्षण संस्थानों में मूलभूत संसाधनों की। इसकी वजह से इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई करने वाले छात्रों को वह स्तर नहीं मिल पा रहा है, जो अन्य राज्यों में मिल रहा है। बहरहाल, इसकी खबरें अखबारों के पन्नों में सुर्खियां बन रहीं हैं। इसके बावजूद शिक्षण व्यवस्थ को सुधारने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वहीं इस बदहाल व्यवस्था को लेकर BJP ने आज अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्टर वार छेड़ा है। बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा, भूपेश सरकार ने शिक्षण क्षेत्र को गर्त में झोंक दिया है। आज प्रदेश के मासूम बच्चे बदहाली में अपना भविष्य गढ़ने को मजबूर है। इस सरकार के राज में स्कूलों के नाम पर जर्जर इमारत, नदारत शिक्षक जैसी असुविधाएं ही बच्चों को मिली है।