इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इंदौर पहुंचकर उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिनके परिजनों की जान दूषित पानी के कारण गई है। राहुल गांधी का यह दौरा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाने के तौर पर देखा जा रहा है।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पीने के पानी के दूषित होने से उल्टी-दस्त और गंभीर बीमारियां फैलीं। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस वजह से 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से कम संख्या में मौतों की पुष्टि की गई है। प्रशासन द्वारा कराए गए डेथ ऑडिट में करीब 15 मौतों को इस बीमारी से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़ा बताया गया है।
इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि समय पर पानी की जांच और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, जिससे हालात बिगड़े। राहुल गांधी पीड़ितों से मुलाकात के बाद जिम्मेदार अधिकारियों और सरकार से जवाबदेही की मांग कर सकते हैं।
वहीं राज्य सरकार का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और प्रभावित इलाकों में साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है। सरकार ने कांग्रेस पर इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है।