श्रद्धा मर्डर के बाद छत्तीसगढ़ में प्रेमिका की निर्मम हत्या, जानें, पूरी वारदात

By : madhukar dubey, Last Updated : December 2, 2022 | 1:48 pm

रायपुर। सीरियल क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा मर्डर (Shraddha Murder) जैसे ही कुछ अंदाज में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पहले गोली मारी फिर उसके शव को ओडिशा के बालंगीर (Balangir) जिले के जंगल में पेट्रोल डालकर जला डाला। श्रद्धा और इस प्रेमिका की हत्या में बस फर्क इतना था की यहां प्रेमी ने प्रेमिका को पहले उड़ीसा के जंगल में गोली मारी। फिर उसने बचने के लिए लड़की के शव को जला दिया। जब पुलिस ने लड़की के परिजनों ने रायपुर के पंडरी थानें में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज किया था, इसकी जांच करने के बाद आखिरकार बालंगीर निवासी आरोपी सचिन अग्रवाल ओडिशा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जीरो में केस दर्ज कर उसे रायपुर को आरोपी को सौंप देगी। पुलिस के मुताबिक इसके उसने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर लिया।

दूसरे से संबंध होने पर की हत्या

हत्या आरोपी ने बताया की उसे शक था, लड़की का किसी और के साथ संबंध है। इसके चलते उसने लड़की को लेकर उड़ीसा घुमाने के बहाने बालंगिर लेकर गया। जहां उसको पहले गोली मारी। फिर उसके बाद 200 किलोमीटर दूर जंगल में शव को ले जाकर पेट्रोल छिड़कर जला डाला। इसके, जब रायपुर की पुलिस टीम ने उड़ीसा की पुलिस से संपर्क किया तो पता चला की जंगल में एक युवती की अध जली लाश मिली है। इसके फुटेज को प्रेमिका के परिजनों ने पहचान लिया। बताया जाता है की आरोपी लड़की के परिजनों को चैट का स्क्रीन शाट भेजता रहा। ताकि वे उन्हें गुमराह कर सके, की उनकी लड़की जिंदा है। रायपुर (Raipur) की पुलिस ने बताया की बालंगीर जिले पुरेकला थाना क्षेत्र में एक जंगल में एक लाश मिलने की सूचना वहां की पुलिस को मिली। इसके बाद जब इसकी उक्त लड़की के होने की पुष्टि हुई। आरोपी बार बार अपना लोकेशन बदल रहा था। इसके आधार पर पुलिस पकड़ा है।

READ MORE: प्रेमी की हवस और शराबी डॉक्टर ने ली जान, पढ़े, वाक्या

 

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया पूरा घटनाक्रम

लड़की रायपुर एक निजी बैंक में सेल्स टीम में काम करती थी। इसी दौरान उसका संबंध आरोपी से हो गया था। उसके परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की कोरबा की थी, रायपुर में कुछ वर्षों से बैंक में काम कर रही थी। हमारी पुलिस ने हत्या आरोपी पता लगाने में कामयाबी हासिल की है।