Chhattisgarh VidhanSabha: हंगामेदार विधानसभा की कारवाई, बीजेपी विधायक और मंत्री शिव डहरिया के बीच मारपीट की नौबत!

By : madhukar dubey, Last Updated : December 2, 2022 | 2:04 pm

छत्तीसगढ़। विधानसभा (Chhattisgarh State Assembly) के बुलाए गए सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे से शुरू हुई। हालात ये होगे की बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) और मंत्री शिव कुमार डहरिया (Shiv Kumar Dahriya) के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। इसके बाद तो एक बार लगा की, इनके बीच कहीं मारपीट न हो जाए। बरहाल, बीच बचाव से मामला टल गया। कुछ इस तरह शुरू हुई भिड़ंत। पहले विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर विधानसभा के विशेषाधिकार भंग करने का मामला सदन में रखा। जिस पर उन्होंने कहा की मोहन मरकाम पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कहा की इनको अधिसूचना से पहले कैसे मालूम हो गया की दो दिसंबर को बिल सदन में लाया जाएगा। इसके बाद जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, वे इस पर अपना फैसला बाद में देंगे। इसी बीच मंत्री शिव कुमार डहरिया ने इसको लेकर कुछ कहा। फिर क्या था, माहौल गरमा गया। हो हल्ला के बीच। एक बार लगा की कहीं मारपीट न हो जाए। इसके विरोध में भाजपा ने वाक आउट कर दिया।

आज पेश होगा आरक्षण बिल

विशेष सत्र के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण का नया अनुपात तय करने वाला विधेयक पेश करने वाले हैं। इसी के साथ विधानसभा एक संकल्प भी पारित करने जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वे आरक्षण कानून को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल कर लें।