Chhattisgarh VidhanSabha: हंगामेदार विधानसभा की कारवाई, बीजेपी विधायक और मंत्री शिव डहरिया के बीच मारपीट की नौबत!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 2, 2022 | 2:04 pm
कहा की इनको अधिसूचना से पहले कैसे मालूम हो गया की दो दिसंबर को बिल सदन में लाया जाएगा। इसके बाद जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, वे इस पर अपना फैसला बाद में देंगे। इसी बीच मंत्री शिव कुमार डहरिया ने इसको लेकर कुछ कहा। फिर क्या था, माहौल गरमा गया। हो हल्ला के बीच। एक बार लगा की कहीं मारपीट न हो जाए। इसके विरोध में भाजपा ने वाक आउट कर दिया।
आज पेश होगा आरक्षण बिल
विशेष सत्र के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण का नया अनुपात तय करने वाला विधेयक पेश करने वाले हैं। इसी के साथ विधानसभा एक संकल्प भी पारित करने जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वे आरक्षण कानून को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल कर लें।
जब प्रदेश के सर्वोच्च सदन में कांग्रेसी विधायक मारपीट करने उतारू हो तो प्रदेश अपराधगढ़ ही बनेगा @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/uULAPS44NH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022