अग्नि चंद्राकर का निधन: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक ने रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

अग्नि चंद्राकर का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह गांव लभरा कला में होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - June 23, 2024 / 08:07 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से तीन बार के कांग्रेस विधायक अग्नि चंद्राकर (Agni Chandrakar) का निधन हो गया है। उनकी आयु 71 वर्ष थी। उन्होंने रविवार को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं।

उनके परिजनों के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। अग्नि चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ा था, सन् 1993, 1998 और 2008 में सीट जीती थी। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बीज विकास निगम के अध्यक्ष का कार्य भी संभाला था।

अग्नि चंद्राकर का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह गांव लभरा कला में होगा।