लाखों के ‘भ्रष्टाचार’ में एम्स और ‘हाउस कीपिंग कंपनी’ की जुगलबंदी!, डॉक्टर शिवनारायण का खुलासा

एम्स में हाउस कीपिंग कंपनी को बिना टेंडर दिए ही उसकी दूसरी कंपनी को काम देने का बड़े मामले का खुलासा हुआ है।

  • Written By:
  • Updated On - April 26, 2023 / 07:48 PM IST

रायपुर। एम्स में हाउस कीपिंग कंपनी को बिना टेंडर दिए ही उसकी दूसरी कंपनी को काम देने का बड़े मामले का खुलासा हुआ है। एम्स रायपुर प्रशासन द्वारा एम॰जे सोलंकी हाउस कीपिंग कंपनी (MJ Solanki House Keeping Company) को अवैध रूप से हाउस कीपिंग का काम दिया गया है।

उक्त बातें छत्तीसगढ़ आयुर्वेद चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवनारायण द्विवेदी (Dr Shivnarayan Dwivedi) ने एम्स रायपुर के डायरेक्टर नगरकर जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। अपने शिकायती पत्र में द्विवेदी ने बताया है कि रायपुर मे हाउसकीपिंग का टेंडर मेसर्स एम जे सोलंकी 20/01/ 2022 को एक साल की अवधि के लिए हुआ था। परंतु दोबारा टेंडर नही किया गया। यह टेंडर मेसर्स डी जे नकरानी को अवैध रूप से टेंडर अलॉट कर दिया गया।

विदित हो कि 20/1/ 2023 को टेंडर की अवधि खत्म हो गई थी। विदित हो कि एमजे सोलंकी और डी जे नकरानी कंपनी के डायरेक्टर एक ही व्यक्ति हैं ।और इन दोनों कंपनियों के नाम से काम लेते हैं। डॉक्टर द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि एमजे सोलंकी और डीके नक रानी पूर्व के दिनों में ईएसआईसी हॉस्पिटल अलवर राजस्थान में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया था जिसके कारण उनके ऊपर एफ आई आर भी दर्ज हो चुका है।

डाॅक्टर द्विवेदी ने बताया कि यह कम्पनी का डायरेक्टर एम्स प्रशासन से मिल कर धोखाधड़ी किया कर के टेंडर एलाटमेंट करया है। डॉक्टर द्विवेदी ने मांग किया है कि इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे भ्रष्टाचार करने वाली कम्पनी को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाय।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक भेजे पत्र

डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने पूरे भ्रष्टाचार के शिकायती पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है। इसमें उनकी वह पत्रवाली भी शामिल हैं। इसमें यह दर्शाया गया है कि किस तरह से इस भ्रष्टचार को अंजाम दिया गया है। नियमों को ताक पर रखकर उसी कंपनी के दूसरी फर्म को काम दे दिया गया है।