AIIMS के डायरेक्टर बोले- नए पॉजिटिव मरीजों में पुराना वैरिएंट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर AIIMS के डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ नितिन एम नागरकर ने कहा

  • Written By:
  • Publish Date - April 14, 2023 / 03:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर AIIMS के डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ नितिन एम नागरकर ने कहा है कि, प्रदेश में जितने भी मरीज मिले हैं। उनमें पुराना वैरिएंट मिला है। रायपुर एम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग लगातार जारी है।

डॉ नागरकर ने कहा, अभी ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। रायपुर एम्स में कोरोना OPD चालू है। और कोविड मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।

डॉ नितिन नागरकर ने कहा, इस वक्त छत्तीसगढ़ में पिछले 6 महीने की तुलना में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े हैं। उन मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो सकती है, जिन्हें को-मॉर्बिडिटी है यानी जिनको कोरोना के अलावा कोई और बीमारी है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

बीते 24 घंटों में कोरोना के 370 मरीज मिले हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1260 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51% हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में है। सुकमा में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

अब जान लेते हैं, पिछले 24 घंटे में कहां कितने केस मिले…

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 41 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 34,गरियाबंद और दुर्ग में 29, सूरजपुर और राजनांदगांव में 26-26, सरगुजा में 23 , धमतरी में 20, कोरिया में 18, बेमेतरा में 16, कांकेर में 14, बीजापुर और महासमुंद में 13-13, बलौदा बाजार में 11, रायगढ़ में 9 मरीज बलरामपुर में 8, जांजगीर चांपा में 7, कोरबा और कबीरधाम में भी 7-7 मरीज, बालौद, जशपुर और दंतेवाड़ा से 4-4 मरीज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3, नारायणपुर में 2 और मुंगेली जिले में भी 2 मरीज मिले हैं।