अजय चंद्राकर ने पूछा, आर्थिक सर्वेक्षण ‘शहरों’ में क्यों नहीं!

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने राज्य शासन की सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) पर भूपेश सरकार को घेरा है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 7, 2023 / 04:57 PM IST

छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने राज्य शासन की सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) पर भूपेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि गांवों में तो सर्वेक्षण करा रहे हैं। लेकिन शहर में क्यों नहीं। गौरतलब है कि पीएम आवास की योजना के बंद होने के पीछे भूपेश सरकार ने कारण बताया था। आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की है। इसलिए नया सर्वेक्षण जरुरी है। बिना इसके पीएम आवास का लाभ नहीं दिया सकता है। ऐसे में हाल में भूपेश सरकार ने सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण शुरू किया है। इसके लिए गांव-गांव टीम जा रही है। बीजेपी का आरोप है कि अभी तक शहरों में शुरू नहीं हुआ है।

ऐसे में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार से सवाल किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा है, छत्तीसगढ़(कांग्रेस शोषित) में राज्य शासन आर्थिक- सामाजिक सर्वे करवा रही है (सिर्फ गांव में) उसके उसमें कौन कौन सी योजनाएं शामिल होंगी और 26% शहरी जनता का क्या होगा…? शासन को स्पष्ट करना चाहिए, हितग्राही तो शहरों में भी होते है।