छत्तीसगढ़। बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former minister Ajay Chandrakar) ने आज पुलिस अफसर पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, निष्पक्ष चुनाव (Fair Elections) के लिए ये खतरा हैं। अपने एक्स पर लिखा, मेरे विधानसभा कुरूद जिला धमतरी के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की आज जघन्य हत्या कर दी गई। इसके पहले भी उनके प्राण घातक हमला हुआ था, पर पुलिस ने उन हमलावारों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया था। अरारी-फरारी दिखाती रही, आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है। आगे लिखा, निष्पक्ष चुनाव के लिए एसपी, एसडीओपी और कुरूद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया जाए।
यह भी पढ़ें : श्रीवास ने गिनाए! छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ‘सत्ताविहीन’ होने के 36 कारण