रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनावी माहौल अपने चरम पर आ चुका है। पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। ऐसे में इधर बीज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former minister Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर विडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर वार किया है।
उन्होंने लिखा, ना किसी नेता के कॉन्फिडेंस से, ना किसी मंत्री के कॉन्फिडेंस से, ना किसी किए गए कार्य के कॉन्फिडेंस और ना स्वयं मुख्यमंत्री के कॉन्फिडेंस, किसी के भी कॉन्फिडेंस से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती। इनका कॉन्फिडेंस केवल अवैध वसूली की आवक, मौजूद संसाधन, शराब और धनबल पर निर्भर करता है और इसी के बल पर ये लोग दूसरी सरकार बनाने की असफल कोशिश करने वाले हैं।
ना किसी नेता के कॉन्फिडेंस से, ना किसी मंत्री के कॉन्फिडेंस से, ना किसी किए गए कार्य के कॉन्फिडेंस और ना स्वयं मुख्यमंत्री के कॉन्फिडेंस, किसी के भी कॉन्फिडेंस से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती। इनका कॉन्फिडेंस केवल अवैध वसूली की आवक, मौजूद संसाधन, शराब और धनबल पर निर्भर करता है और… pic.twitter.com/MYc6W1oeE1
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 27, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें :बृजमोहन का भूपेश पर वार! बोले, न टेंडर, न पैसा फिर भी ‘भूमिपूजन’ सिर्फ धोखा