समस्त ‘पुलिस अधिकारी’ निर्वाचन आयोग में ‘प्रतिनियुक्ति’ पर माने जाएंगे
By : madhukar dubey, Last Updated : March 19, 2024 | 10:25 pm
- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के प्रावधान के अनुसरण में तथा भारत निर्वाचन आयोग के परिपत्र में दिए गए निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए, लोकसभा चुनाव-2024 के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा पदाभिहीत समस्त पुलिस अधिकारी, ऐसे निर्वाचन की अपेक्षा करने वाली अधिसूचना दिनांक से प्रारंभ होकर एवं ऐसे निर्वाचन के परिणामों के घोषित किए जाने की तारीख को समाप्त होने वाली अवधि के लिए निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे और तद्नुसार, ऐसे पुलिस अधिकारी उस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन होंगे।
यह भी पढ़ें : कल से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के ‘प्रत्याशी’ कर सकेंगे नामांकन दाखिल