रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान ताकतवर अफसरों में एक रहे पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह (Former Chief Secretary Aman Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वैसे इन्हें हाईकोर्ट से राहत तो मिल गई है। लेकिन अब इन्हें माह की हर 4 तारीख को ईओडब्लू (EOW on 4th) में हाजिरी देनी होगी। साथ ही अमन सिंह और इनकी पत्नी यास्मीन को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें, इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था, जिस पर लंबे समय से जांच चल रही है। मामला ईओडब्लू के पास है, लिहाजा आज मंगलवार को अमन सिंह ईओडब्लू में पेश हुए, जहां उन्हें हर महीने की 4 तारीख को अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने के लिए कहा गया है।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भले ही ईओडब्लू गिरफ्तार नहीं कर सकती, लेकिन ईओडब्लू ने उनके देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा गया है कि जब तक कोर्ट की अनुमति नहीं होगी, तब तक दोनों विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। सूत्रों की मानें तो अमन सिंह और यास्मीन सिंह ने ईओडब्लू में अपना पासपोर्ट भी सरेंडर कर दिया है।