अमरजीत का ‘छलका’ दर्द! कहा-‘अपना-अपना’ चलाने में सब निपट गए

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat) ने कहा टिकट काटने का फॉर्मूला फ्लाप

  • Written By:
  • Updated On - December 5, 2023 / 06:33 PM IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress in assembly elections) की करारी हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat) ने कहा टिकट काटने का फॉर्मूला फ्लाप होने पर अमरजीत भगत ने कहा कि यह फॉर्मूला नहीं चल पाया। इसी के चलते एक दूसरे को निपटाने में यह हुआ। अमरजीत भगत ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है। टीएस सिंहदेव ने कहा मुझे सीएम नहीं बनाए इस वजह से सभी सीटें हारे। टीएस सिंहदेव के बयान पर अमरजीत भगत ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है, पहले सबको साथ लेकर तो चलना था।

कांग्रेस की इस बड़ी हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपना-अपना चलाने के चक्कर में सब निपट गए। जो जनादेश आया है। उसकी थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी। आपस में सामंजस्य की कमी भी रही, जिसका असर दिखा। बुलडोजर को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि बिना ब्रेक का गाड़ी है. जिसे टारगेट किया है उसे भोगना पड़ेगा. जो उनके एजेंडे में है वह सब करेंगे, सबको संभालना है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Story : बहुमत में BJP पर इन ‘जिलों’ में नहीं खाेल पाई खाता! 14 में कांग्रेस