अंबिकापुर में SECL अमेरा कोल खदान पर बवाल 40 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

इस हमले में लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि कई आंदोलनकारी ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं.

  • Written By:
  • Publish Date - December 3, 2025 / 03:27 PM IST

अंबिकापुर छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में SECL की अमेरा कोल एक्सटेंशन खदान के विस्तार को लेकर मंगलवार को बड़ा हंगामा हो गया. खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और गुलेल से लैस होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया.

इस हमले में लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि कई आंदोलनकारी ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा और आंसू गैस के गोले भी तैनात किए गए.

मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरा कोल माइंस क्षेत्र में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस सतर्क है ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं.