अमित चिमनानी का कांग्रेस के प्रदर्शन पर वार ! एक्स पर VIDEO पोस्ट कर ‘भूपेश’ को लिया निशाने पर …VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 1:25 am
- बाकी कांग्रेस के राष्ट्रीय,प्रादेशिक हर छोटे बड़े नेता के जिंदाबाद के नारे लगाए गए लेकिन बाबा साहब जिनके नाम का इस्तेमाल करके ,जिनकी तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया, उनका नारा कम से कम भूपेश बघेल जी के वाल में अपलोडेड वीडियो में नहीं दिखा।कांग्रेस ने बाबा साहब का सदा ऐसे ही अपमान किया है।
श्रद्धेय बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस का तथाकथित प्रदर्शन देखे,कांग्रेस के हर लेवल के नेता के जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है लेकिन जिनके नाम से ,जिनका फोटो लेकर प्रदर्शन चल रहा है उनका जिंदाबाद का नारा नहीं?बाबा साहब को कांग्रेस ने सदा ऐसे ही अपमानित किया है। pic.twitter.com/h2gaKxeEyg
— CA AMIT CHIMNANI (@caamitchimnani) December 23, 2024
यह भी पढ़ें : नक्सली इमारत का जमींदोज होना छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे का बिगुल : रामू रोहरा
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन में पूरी तरह कंफ्यूज दिखी कांग्रेस : किरण देव