अमित चिमनानी का कांग्रेस के प्रदर्शन पर वार ! एक्स पर VIDEO पोस्ट कर ‘भूपेश’ को लिया निशाने पर …VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 1:25 am

रायपुर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (BJP’s state media in-charge Amit Chimnani) ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर वार किया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन का एक विडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के वाल से ही लिया गया है जिसमें वो बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाते नहीं दिख रहे है।

  • बाकी कांग्रेस के राष्ट्रीय,प्रादेशिक हर छोटे बड़े नेता के जिंदाबाद के नारे लगाए गए लेकिन बाबा साहब जिनके नाम का इस्तेमाल करके ,जिनकी तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया, उनका नारा कम से कम भूपेश बघेल जी के वाल में अपलोडेड वीडियो में नहीं दिखा।कांग्रेस ने बाबा साहब का सदा ऐसे ही अपमान किया है।

 

यह भी पढ़ें : प्रदेश में ‘विष्णु का सुशासन’ है और अपराध या भ्रष्टाचार का दोषी, कार्रवाई सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकती है – केदारनाथ गुप्ता

यह भी पढ़ें : नक्सली इमारत का जमींदोज होना छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे का बिगुल : रामू रोहरा

यह भी पढ़ें : प्रदर्शन में पूरी तरह कंफ्यूज दिखी कांग्रेस : किरण देव