‘चिंतलनार’ जाने से रोके गए अमित जोगी!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 3, 2023 | 8:56 pm
छत्तीसगढ़। अमित जोगी को आज चिंतलनार (chintalnar) जाने से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। उन्हें सुरक्षा कारणों से वहां उन्हें नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा, नक्सलियों के डर से अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को चिंतलनार नहीं जाने की, मुझे सूचना दी गयी है।
अमित जोगी (Amit Jogi) कहा, मैं अतिमहत्वपूर्ण नहीं हूं, बस्तर-सुकमा का विकास मेरे लिए अति महत्वपूर्ण है। चिंतलनार जाने से रोकना मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। मैं चिंतलनार जाऊंगा। बता दें, वे वहां लोगों से मिलने जा रहे थे। ताकि उनकी समस्याओं को सुना जा सके।





