‘नार्को टेस्ट’ पर अमित जोगी का ‘भूपेश’ को चुनौती!, करा लूंगा टेस्ट देंगे त्यागपत्र!

सियासत में नार्को टेस्ट पर अब सियासी पारा चढ़ गया है। जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी (Amit Jogi) ने भूपेश को खुली चुनौती दी है।

  • Written By:
  • Updated On - February 17, 2023 / 08:41 PM IST

छत्तीसगढ़। सियासत में नार्को टेस्ट पर अब सियासी पारा चढ़ गया है। जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी (Amit Jogi) ने भूपेश को खुली चुनौती दी है। उन्होंने एक ट्विट कर सियासत के गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।

उन्होंने लिखा, मुझे ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने मेरे नार्को टेस्ट (narco test) कराने की बात की है। मैं तो नार्को टेस्ट कराने उनके साथ एक पैर में चलने तैयार हूं, बशर्ते भूपेश बघेल जी ये लिखित में दें कि अगर मेरे नार्को टेस्ट में कुछ नही निकला तो भूपेश बघेल जी उसी क्षण मुख्यमंत्री पद त्याग देंगे।

ये सार्वजानिक घोषणा वो कर दें, मैं तत्काल नार्को टेस्ट करा लूँगा। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने नार्को टेस्ट की बात कही है, उसी आत्मविश्वास से ये बात भी मानें तभी जनता मानेगी कि वो गंदी राजनीति कर रहे हैं या उनकी बात में दम है। मुख्यमंत्री जी के मुंह से नार्को टेस्ट की बात अच्छी नही लगती क्योंकि अगर उनका और जेल में बंद उनकी सहयोगी का नार्को टेस्ट हुआ तो कोयले के कमीशन की कालिख से उनका पूरा राजनीतिक जीवन काला हो जाएगा।