रात में रायपुर पहुंचे अमित शाह! ‘जेपी नड्डा-शाह’ कल करेंगे जनसभा
By : hashtagu, Last Updated : April 21, 2024 | 10:30 pm
- अमित शाह के दौरे को देखते हुए रविवार को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांकेर के नरहरदेव हाई स्कूल मैदान में सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और विधायक आशा राम समेत अधिकारी मौजूद रहे। रात में विमानतल पर अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया।
कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की छत्तीसगढ़ में सभाएं इस प्रकार होगी :
1. लोरमी(बिलासपुर लोकसभा) सुबह 10.45 बजे
2. भिलाई 12.30 बजे (दुर्ग लोकसभा)
3. चंद्रखूरी 2.00 बजे (रायपुर लोकसभा)
सबसे पहले लोरमी में सभा करेंगे नड्डा
वहीं, जेपी नड्डा सोमवार सुबह 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे मुंगेली के लोरमी के लिए रवाना हो जाएंगे। हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में भी सभा होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
23-24 अप्रैल को पीएम मोदी की होगी सभा
बता दें कि, अब छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सुबह जांजगीर-चांपा के सक्ती में चुनावी रैली करेंगे। 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होगी।
यह भी पढ़ें : कोरबा में सीएम योगी की दहाड़! भाजपा प्रत्याशी ‘सरोज पांडेय’ को जिताने का आह्वान
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने भारत की ‘सनातन आस्था’ का अपमान किया–योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : चुनावी रण में योगी ने ‘कांग्रेस-भूपेश’ पर छोड़े सियासी तीर! कहा-लूटने का ‘कोई मौका’ नहीं छोड़ा!