अमित शाह ‘आज’ देंगे BJP को जीत का ‘मंत्र’, जानें, आने की वजह

By : madhukar dubey, Last Updated : January 7, 2023 | 11:39 am

छत्तीसगढ़। (BJP) भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अब सक्रिय हो गई। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का करोबा दौरा काफी अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। २०१९ के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार मिली थी,भाजपा उन सीटों को जीतने की मुहिम में जुट गई है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ७ जनवरी को इसी सिलसिले में कोरबा (Korba) दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीटों कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था। बताया गया है कि अमित शाह शनिवार को दोपहर २ बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।

रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे बीएसएफ के हेलिकाप्टर से कोरबा जाएंगे। वहां मां सर्व मंगला का अशीर्वाद लेने के बाद वे इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कोरबा का दौरा कर चुके हैं। आने वाले समय में बस्तर में भी केंद्रीय मंत्रियों का दौरा होना है।

तैयारी में जुटे संगठन जिले

कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चार संगठन जिले के भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। साव ने बताया कि सीएसईबी के हेलीपैड पर उतरने के बाद शाह मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए जाएंगे।

वहां से स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। साव ने कहा कि चारों संगठनात्मक जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनसामान्य शाह को सुनने के लिए आएंगे। यह कार्यक्रम ऊर्जा नगरी के इतिहास में दर्ज होगा।

ओम माथुर और नितिन नवीन पहुंचे रायपुर

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे। प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। शाह के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय पहले से ही कोरबा में हैं। वे चारों विस क्षेत्र के राजनीतिक परिस्थितियों और मुद्दों पर नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।