अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा: नया रायपुर में फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन, बस्तर में करेंगे सुरक्षा समीक्षा
By : dineshakula, Last Updated : June 19, 2025 | 3:07 pm

रायपुर (छत्तीसगढ़): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी दी है कि अमित शाह नया रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के नए कैंपस का भूमिपूजन करेंगे और बस्तर में सुरक्षा बलों के कैंप का दौरा कर नक्सल अभियानों की समीक्षा करेंगे।
NFSU का यह नया कैंपस नया रायपुर में 40 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसकी जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 350 से 400 करोड़ रुपये होगी। केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित यह परियोजना राज्य के लिए एक बड़ी शैक्षणिक और तकनीकी उपलब्धि मानी जा रही है। कैंपस के शुरू होने से फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में विश्वस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षित मैनपावर तैयार होगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि जब तक स्थायी कैंपस तैयार नहीं हो जाता, तब तक एक ट्रांजिट कैंपस इसी शैक्षणिक सत्र से डिजिटल रूप में शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों को तत्काल लाभ मिल सके। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा 6-7 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर अपनी स्वयं की फॉरेंसिक लैब भी तैयार की जाएगी।
अमित शाह 23 जून को बस्तर भी जाएंगे, जहां वे किसी सुरक्षा बल कैंप का दौरा करेंगे और नक्सल क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार के बीच प्रशासनिक बैठकें भी होंगी, जिसमें कानून व्यवस्था, नक्सलवाद और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मामलों पर चर्चा होगी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित और शहीद परिवारों के लिए विशेष योजनाएं तैयार कर रही है। यदि शहीद परिवारों के सदस्य पुलिस या संबंधित विभागों में सेवा नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें अन्य विभागों में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा और उनके आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया जाएगा ताकि नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जा सके।
जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर भी शुरू करने जा रही है, जिससे नागरिक अपनी राय और सुझाव डिजिटल माध्यम से भी भेज सकेंगे। अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए सुरक्षा, शिक्षा और विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।