रायपुर। (anganwadi worker) २३ जनवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं। वे कलेक्टर दर पर मानदेय देने, नियमतिकरण करने जैसे कई मुद्दों को लेकर अड़े हैं। २३ जनवरी से वे रायपुर (Raipur) में हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन २६ जनवरी और उसके बाद राजधानी विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए उन्हें हड़ताल या अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की अनुमति नहीं मिली।
ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक अब शनिवार से मिनी स्टेडियम में अनिश्चितकालीन हड़ताल में ही धरने पर बैठने का एलान किया है। जिले में ३४०० आंगनबाड़ी और ५०० मिनी आंगनबाड़ी भवन बंद हैं। जिले के ६००० कार्यकर्ता हड़ताल पर चले गए हैं। इसमें खासकर आंगनबाड़ी भवनों में कामकाज प्रभावित हो गया है।
आंगनबाड़ी बंद होने और कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने के बाद सामान्य और कुपोषित बच्चों को मिलने वाला ताजा भोजन वितरण प्रभावित हुआ है। महिलाओं को ही हर माह की शुरुआत में पोषण आहार दिया जाता है। साथ ही महिला व बाल विकास विभाग का टीकाकरण भी प्रभावित हुआ है। अभी विधानसभा चुनाव के पहले पुनरीक्षण का कामकाज प्रभावित होने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हर रोज ५-५ घरों में की जाने वाली मुलाकात भी प्रभावित है।