रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब CM पद की रेस जारी है। इस बीच कुछ नामों को लेकर चर्चा भी चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत से विधायक चुनी गईं रेणुका सिंह (Renuka Singh elected MLA from Bharatpur-Sonhat) को CM बनाने के लिए हवन-पूजन शुरू हो गया है। रेणुका के सूरजपुर स्थित आवास से कुछ दूर स्थित मंदिर के बाहर ही समर्थक यज्ञ कर रहे हैं। वैसे अभी सीएम की रेस में डॉक्टर रमन सिंह का नाम पहले नंबर पर है।
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहां पार्टी ने चुनावी राज्यों की मंगलवार को बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक का नाम तय किया जा सकता है। इसके बाद एक-दो दिन में रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें : ‘योगी राज’ की तर्ज पर ‘गरजा’ बुलडोजर! प्रदर्शन करने वाली ‘छात्राओं’ की मुराद पूरी