अरुण साव बोले, सियासी ड्रामेबाजी में मशगूल हैं ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल’! इधर इनके MLA पर…

By : hashtagu, Last Updated : August 21, 2023 | 5:35 pm

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने सोमवार को खुज्जी की विधायक छन्नी साहू (MLA Channi Sahu) से फोन पर बातचीत की। साव ने विधायक साहू से उनके साथ हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने और समाज कार्य में इसी ऊर्जा और शक्ति के साथ डटे रहने के लिए कहा। साव ने कहा कि आप छत्तीसगढ़ की बेटी हो, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मैं आपके साथ हूं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने विधायक छन्नी साहू से बातचीत को लेकर कहा कि मैंने उनसे ,एक भाई के नाते बातचीत की है। छन्नी साहू छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी है। इस हमले से उनका समाजसेवा में उनका हौसला कम न हो, इसलिए उनको संबल दिया। इससे उन्हें ताकत मिलेगी।

यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर है : भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए हमले की घटना को प्रदेश की कानून-व्यवस्था का आईना बताते हुए कहा है कि यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर हमला है। साव ने कहा कि जो प्रदेश सरकार अपनी ही पार्टी की महिला विधायक की रक्षा न कर सके, उस पर जनता क्या भरोसा करे और क्यों भरोसा करे? ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। भरोसे के सम्मेलनों की सियासी ड्रामेबाजी में मशगूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं तो बर्बादी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि कांग्रेस की महिला विधायक पर हमले की यह घटना दु:खद और शर्मनाक तो है ही, साथ ही छत्तीसगढ़ के सच को भी प्रदर्शित करती है। यहाँ प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से बिना रोक-टोक नशा परोसा जा रहा है। इसी नशे में चूर प्रदेश के युवा अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था का हाल ख़राब हो चुका है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि रोजगार देने में विफल रही सरकार ने नशे के कारोबार को खूब बढ़ाया, ताकि प्रदेश का युवा इसी में खोया रहे। हर तरह के नशे को प्रचलित किया गया। नशा करने के लिए पैसो हथियाने, बेरोजगार युवा नशे में लूटपाट मचा रहे हैं, चाकूबाजी करने लगे हैं। विधायक श्रीमती साहू पर हुआ हमला यह बताता है, अब तक तो जनता ही असुरक्षित थी, पर अब प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रहे। हम विधायक श्रीमती साहू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Raipur : भाइयों की ‘कलाई’ में सजेगी ‘रीपा’ में तैयार राखियां