अरुण साव बोले, ‘राहुल की सदस्यता’ खत्म होना ‘संवैधानिक’ प्रक्रिया, देखें VIDEO

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हाे गई।

  • Written By:
  • Publish Date - March 24, 2023 / 04:14 PM IST

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हाे गई। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावार हो गईं हैं। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Saw) ने कहा, कोर्ट ने विधिवत कार्यवाही के बाद फैसला सुनाया है और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई है। कोई फैसला उनके अनुकूल आता है तो प्रसन्न हो जाते हैं। प्रतिकूल आता है तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर टिप्पणी करते हैं एक समाज विशेष को अपमानित करने के लिए माफी मांगने की जगह कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक बातें कर रही है। प्रजातंत्र के लिए यह ठीक नहीं।