अरुण साव-रमन की प्रेस कांफ्रेस : बोले-कांग्रेस पिछड़े वर्ग और आदिवासी समाज की हितैषी नहीं…मोदी के कदम को सराहा
By : madhukar dubey, Last Updated : July 26, 2023 | 7:57 pm
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने लगातार इसके लिए पहल किया है. लेकिन बड़ी बात ये है कि जब इस विषय पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी तो छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सदन से गायब है. कांग्रेस पिछड़े वर्ग और आदिवासी समाज की कभी हितैषी नहीं रही. चाहे आरक्षण का मसला हो या ये मसला हो
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा- 12 जनजातीय समाज को अब उनके सभी संवैधानिक फायदा मिलेगा। ये फैसला सिर्फ आज के लिए नहीं बल्कि पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. भाजपा आने वाले वक्त में इस समाज से मिलकर इनके खुशियों में शामिल होंगे।
सुकमा में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले पर रमन सिंह का आरोप- पालकों को भगा दिया गया, एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा था, मेडिकल जांच नहीं कराया जा रहा था, त्वरित कार्रवाई नहीं कि गई. अभीतक आरोपी पकड़ा नहीं गया है. ये सरकार की अनुसूचित जनजाति के प्रति सरकार के रवैये को बता रहा है।
नियमितीकरण को लेकर सीएम को लिखे गए पत्र पर रमन सिंह ने कहा- 36 में से 19 बिंदुओं पर क्रियान्वयन की कार्रवाई ही नहीं हुई. आखिरी 3 महीने का वक्त है, नियमितीकरण करें, नहीं तो भाजपा की सरकार आएगी तो नियमित करने की प्रक्रिया करेंगे। इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई पर रमन सिंह ने कहा- 19 साल पुरानी घटना पर कार्रवाई शुरू करने में भूपेश बघेल सरकार को 4 साल 9 महीने से ज्यादा का वक्त निकल गया. अब चुनाव के 3 महीने बचा है तो कार्रवाई करने चले हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा वोटर से संवाद और कैम्पेन कार्यक्रम पर रमन सिंह ने कहा- पीएससी का एक्जाम देने में युवा डर रहे हैं। सबसे ज्यादा युवाओं के साथ ही नाइंसाफी हुई है। अब चुनाव आया तो युवा याद आ रहे हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : संविदा कर्मियों पर लगा एस्मा! घुटनों के बल प्रदर्शन, इधर आप का भी समर्थन