छत्तीसगढ़। कांग्रेस के CWC चुनाव नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (President Arun Saw) ने दो टूक कहा, कांग्रेस पार्टी का अपना हैं हक, अपना संविधान बनाने का, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इस बात को भी सोचना चाहिए, जैसे वह दावा करते हैं कि हम लोकतांत्रिक पार्टी हैं, यह निर्णय उसके अनुरूप है कि नहीं ये कांग्रेस को विचार करना चाहिए।
बता दें, कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के संविधान के 16 अनुच्छेदों और 32 नियमों में संशोधन करेगी, साथ ही उनमें से एक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और एक पूर्व प्रधानमंत्री को कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त करने के लिए रास्ता साफ करेगी। अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी के सदस्य बन सकेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय के सदस्य बन सकेंगे। रायपुर में शुक्रवार को हुई संचालन समिति में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नई सीडब्ल्यूसी के गठन का अधिकार दिया गया।