रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भूपेश जी अपनी पार्टी की चिंता करें…न की हमारी, क्योंकि हमारा लक्ष्य कांग्रेस से जनता को मुक्ति दिलाना है।
उल्लेखनीय है कि, गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे और भाजपा की लगातार बैठकों के चलते सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गृहमंत्री शाह प्रदेश के शीर्ष नेताओं से संतुष्ट नहीं हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है।
अरुण साव ने भाजपा की लगातार हो रही बैठकों पर कहा कि, तरह-तरह के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं। इसलिए विधानसभा स्तर की बैठक हो रही है। कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए बैठक हो रही है। कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता को मुक्ति दिलाना भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है।
प्रदेश में राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा था कि, भाजपा यहां टिक नहीं पा रही है तो ईडी को भेज रही है, इसी पर भी प्रदेश अध्यक्ष साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है। कार्रवाई कई महीनों से चल रही है। गृहमंत्री शाह तो पार्टी की बैठक में शामिल होने आते हैं। रही बात ईडी की कार्रवाई की तो तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का वार! गोबर खरीदी मामले में BJP ‘संगठित’ होकर झूठ बोल रही