‘मोदी’ की ‘branding’ में कूदे अरूण साव!, देखें कहां-कहां गए

By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2023 | 11:11 am

छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके पीछे कारण है कि यहां भूपेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल में किसानों के हित में किए कार्य बीजेपी के लिए चुनौती बनकर सामने आई हैं। यही वजह भी है कि प्रदेश में आदिवासियों को लुभाने के लिए बीजेपी ने सियासी दांवपेंच लगाने में लगी है। यही वजह भी है कि यहां भाजपा ने मतांतरण के मुद्दे को सियासी रंग देने में जुटी है।

बहरहाल, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (President Arun Saw) ने अपने कार्यकर्ताओं को मोदी की ब्रांडिंग करने के लिए खुद जनता के बीच उतर चुके हैं। साथ यह प्रयोग वे इसलिए भी कर रहे हैं। ताकि उन्हें यह पता लगे कि केंद्र की योजनाओं के बारे में लोग क्या सोच रहे है। साथ ही मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करना भी है। इसी कड़ी में वे कल शहर के कुछ वार्ड और ग्रामीण अंचलों में उतरे। जहां उन्होंने मिली रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली। इनकी इस सक्रियता से सियासी गलियारे में हलचल भी है।