रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Saw) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के लोगों को बोरे-बासी खाना (bore-baasee khaana) सिखाने पर कटाक्ष कर कहा है कि 1 मई को श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को बोरे-बासी खाना सिखा रहे हैं! श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को यह पता होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के लोग सैकड़ों सालों से बोरे-बासी खा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार और कांग्रेस के लोग जो बोरे बासी खा रहे हैं, वह सियासी ड्रामेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। श्री साव ने कटाक्ष किया कि सरकार और कांग्रेस के लोग चम्मच से बोरे-बासी खा रहे हैं! यह छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को बिगाड़कर अपमानित करने का काम है और मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार व कांग्रेस के लोग इससे बाज आएं। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जो सैकड़ों वर्षो से बोरे-बासी खा रही है, उसे बोरे-बासी खाना सिखाने का काम न करें।
छत्तीसगढ़ के लोग सैकड़ों वर्षों से बोरे बासी खाते हैं, कांग्रेस सरकार उन्हें खाना न सिखाए।
चम्मच से बोरे बासी खाकर कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का काम न करें।
– श्री @ArunSao3 जी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/hlzIKKW0HH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 1, 2023