‘अरुण साव’ बोले, ‘सरकार’ बनी तो अपराधियों पर ‘चलेगा’ बुलडोजर!

अगर यहां BJP की सरकार बनी तो प्रदेश में आपराधियों के घर पर बुलडोजर (bulldozer) चलवाया जाएगा।

  • Written By:
  • Updated On - April 17, 2023 / 01:51 PM IST

छत्तीसगढ़। अगर यहां BJP की सरकार बनी तो प्रदेश में आपराधियों के घर पर बुलडोजर (bulldozer) चलवाया जाएगा। यानी कुलमिलाकर यूपी में योगी राज जैसी कल्पना बीजेपी ने कर लिया है। इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Saw) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां अपराधियों के यहां मंसूबे बढ़े हुए हैं। उसके जरूरी हो गया है कि यहां भी यूपी की तरह ही अपराधियों से निपटा जाए। कहा, अगर बीजेपी की सरकार बनी तो भले ही कोई यहां सीएम बने, लेकिन अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आया जाएगा।

कहा, राज्य में बढ़े हैं अपराधियों के मंसूबे बढ़े हैं। किसी की कहीं भी हत्या या चाकू से हमला हो रहा है। राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलना आवश्यक है। राज्य हित के लिए बुलडोजर चलाना यहां की आवश्यकता है। कहा, हमारी सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ में अपराधियों के घर में बुलडोजर चलेगा ही।