छत्तीसगढ़। BJP ने अब धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस को वाहवाही लूटने देना नहीं चाह रही है। यही कारण भी है कि इधर बीच BJP धान खरीदी एमएसपी (MSP) पर कांग्रेस को जनता के बीच खड़ा कर सवाल पूछने में लगी है। बीजेपी का तर्क है धान के बोनस के पैसे में राज्य सरकार सिर्फ 10 प्रतिशत ही पैसा दे रही है। जबकि केंद्र 90 प्रतिशत धान का पैसा केंद्र सरकार दे रही है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला है।
उन्होंने एमएसपी पर केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले भुगतान पर राज्य सरकार ने आंकड़े जारी करने की चुनौती स्वीकार नहीं की उन्होंने राष्ट्रीय परिपेक्ष की जगह राज्य के आंकड़े जारी किए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने फिर एक चुनौती दी है
कांग्रेस में दम है तो बताए धान का कितना पैसा उन्होंने किसानों को दिया और उसी धान से बने चावल खरीदकर केंद्र ने कितना पैसा दिया?आंकड़े जारी किए तो मालूम हो जायेगा की धान खरीदी सोलह आने में से मात्र 1 आना राज्य सरकार दे रही है। केंद्र के पैसों से वाहवाही लूटना बंद करे कांग्रेस आंकड़े जारी करें। छत्तीसगढ़ के किसानों का 61 लाख मैट्रिक टन चावल जो लगभग 90 से 95 लाख मैट्रिक टन धान होता है उसे केंद की मोदी सरकार खरीद रही है।आंकड़े जारी करने की चुनौती स्वीकार करे कांग्रेस और बताए केंद्र ने कितना रु दिया।