रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) के घर पुलिस द्वारा की गई रेकी का मुद्दा उठाते हुए सदन में जबरदस्त हंगामा किया। कांग्रेस के विधायक इस कार्रवाई को लेकर नाराज थे और उन्होंने इसे कांग्रेस विधायकों को डराने की कोशिश करार दिया। सदन में एडीशनल एसपी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
जैसे ही यह मुद्दा उठाया गया, हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल और अनिल भेड़िया ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों इस तरह की कार्रवाई की जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि क्या कांग्रेस विधायकों को डराने की कोशिश की जा रही है?
सदन की कार्यवाही दस मिनट बाद फिर से शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। “ईडी से डरना बंद करो, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो” जैसे जोरदार नारे गूंजने लगे। विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से डर लग रहा है, खासकर जगदलपुर सहित कई जिलों में जहां जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कांग्रेस को बहुमत प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार इस स्थिति को देखते हुए इस तरह के कदम उठा रही है।
कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी के सामने खड़े हो गए और अपनी बात रखी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सभी विधायकों को सवाल पूछने का पूरा मौका दिया जाएगा और विपक्ष को भी अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल जारी रहा और विपक्ष के नारे विधानसभा परिसर में गूंजते रहे।