रायपुर। आज कांग्रेस में टिकट दावेदारी का अंतिम दिन है। ऐसे में शाम तक आवेदन जमा हो जाएगा। प्रदेश की ज्यादातर विधानसभा सीटों में दावेदारों की लम्बी लिस्ट हैं। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि उनके क्षेत्र में चुनाव जीतने लायक कौन है।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, अगर योग्य को टिकट मिलती है, तो दूसरे दावेदार संतुष्ट हो जाते हैं, अगर कमतर को टिकट मिलती है, तो नाराजगी दिखती है। सीएम ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आवेदन मिलने से ये पता चल रहा है कि कौन चुनाव लड़ने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि जब अयोग्य व्यक्ति का चयन होता है, तो लोग उन्हे रिजेक्ट कर देते हैं।
बीजेपी के दूसरे राज्यों के 57 विधायक इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और हर विधानसभा क्षेत्र में इनकी ड्यूटी लगाई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के वक्त ड्यूटी लगती है, यहां से भी विधायक असम, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और झारखंड गए थे। वैसे ही वे भी आए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की भी छत्तीसगढ़ में ड्यूटी लगेगी।
चंद्रयान की लैंडिग होने वाली है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है, सीएम ने कहा कि ये वैज्ञानिकों की मेहनत है और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो आधारशिला रखी थी, उसका ही पूरे विश्व में डंका बज रहा है।
इसके अलावा युवा संवाद, भेंट-मुलाकात के बाद आगे की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि संकल्प शिविर जारी है। 14 विधानसभा में आयोजन हो चुका है। 26 तारीख से फिर इसकी शुरुआत की जाएगी। हर दिन 3 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें : ‘लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ो’, जो फॉर्म में हैं उन्हें मौका मिलना चाहिए : गंभीर