CG-Assembly Elections : सियासत में ‘तेल’ ने मारी इंट्री! तेवर में ‘आई’ कांग्रेस
By : hashtagu, Last Updated : October 22, 2023 | 5:43 pm
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के अधीन तीनों सरकारी तेल कंपनियां, गैस एजेंसियों के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में नवीन गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु संपूर्ण चुनावी राज्यों में हितग्राहियों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा रही है। वहीं तीनों ऑयल कंपनियों गैस एजेंसियों को टारगेट दे कर दबावपूर्वक 31 तारीक से पूर्व पूरा करने बाध्य कर रही है।
गौरतलब है कि अभी देश के कुल 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है। अतः ऑयल कंपनियों का इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम से भाजपा का प्रचार प्रसार करना साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव के दरमियान प्रलोभन हेतु शुरू किये गये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नवीन रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए, ताकि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का परिपालन सुनिश्चित हो सकें।
यह भी पढ़ें : Political Story: जुनेजा की जगह ‘कांग्रेस’ करेगी ‘अजित कुकरेजा’ की लाचिंग! इसकी बड़ी वजह
यह भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने का आरोप